Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • सभादारों के हंगामे के बीच नगरपुर नगरपालिका बोर्ड की बैठक।

सभादारों के हंगामे के बीच नगरपुर नगरपालिका बोर्ड की बैठक।

By on September 15, 2021 0 256 Views

गदरपुर। सभादारों के हंगामे के बीच नगरपुर नगरपालिका बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारियों के निधन के बाद उनके परिजनों को आश्रित को नौकरी देने के लिए बोर्ड ने डीजीसी की राय लेने का प्रस्ताव पारित किया। इस दौरान सभासदों और पालिका अध्यक्ष के बीच काफी नोकझोंक भी हुई।
मंगलवार को नगर पालिका बोर्ड की बैठक अध्यक्ष गुलाम गौस की अध्यक्षता में हुई। बुध बाजार व दैनिक तहबाजारी ठेके में छूट देने, होर्डिंग विज्ञापन आदि ठेकेदार को भी छूट प्रदान करने, व्यवसायी रिहायशी भवनों पर वर्तमान में लगाए गए गृह कर निर्धारण लंबित रखने का प्रस्ताव पास किया गया। थाने के बाउंड्रीवॉल में शौचालय बनाने, ऑनलाइन दो डाटा ऑपरेटर की वेतन के लिए पालिका फंड से वेतन की स्वीकृति प्रदान की गई। वार्ड नंबर-1 में सुअर व बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए पालिका की ओर से रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। पेयजल निगम को पालिका की ओर से दिए गए अनुदान द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर सभासद परमजीत सिंह तथा सभासद मनोज गुंबर ने आपत्ति जताई। अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार सक्सेना ने लेखा-जोखा रखा। बोर्ड बैठक में सभासद जुनेद मंजू, ऋषभ कंबोज, सतीश कुमार, रीना, संजीव झाम, अमरजीत सिंह, रोहित, , विनीता व नामित सभासदों में सुरेश खुराना, संदीप बत्रा, एसपी गुप्ता आदि मौजूद रहे।