
विकास भगत ने सहायता राशि के चैक किए वितरण।
कालाढुंगी।विकास भगत ने सरकार से मिलने वाले सहायता राशि के चैक किए वितरण।मंगलवार को कालाढुंगी विधायक व शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के प्रतिनिधि विकास भगत ने कालाढुंगी तहसील पहुचकर उपजिलाधिकारी रेखा कोहली के सहयोग से पांच लाख पांच हजार की राशि के 34 गरीब निर्धन, व बीमार ,लोगो को आर्थिक सहायता के चैक वितरण किए।इस दौरान तहसील विभाग से तहसीलदार ,प्रियंका रानी,पटवारी, मीना कोहली,नाजिर बिना रौतेला,भाजपा वरिष्ठ नेता तारा चन्द्र पांडे,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,गोपाल बुधलाकोटी,मण्डल अध्य्क्ष महेंद्र दिगारी,महामन्त्री विनोद बुधलाकोटी, सभासद कविता बलिया,संजीव बलिया,शाकिर हुसैन,इमरान खान आदि मौजूद थे। इस दौरान विकास भगत ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबो के लिए कई योजनाएं चला रखी वही धामी सरकार में गरीबो को आर्थिक सहायता के चैक बाटे जा रहे है।