
अवैध रूप से ले जा रहे आम की लकड़ी के पीकप को वन विभाग ने किया जब्त।
रामनगर।तराई पश्चिम वन प्रभाग रामनगर रेंज की टीम ने एक वाहन मे अवैध रूप से ले जा रहे आम की लकड़ी पकड़ीं हैं।डीएफओ बलवन्त सिंह शाही ने बताया कि तेलीपुरा मार्ग पर एक पिकप आम की लकड़ी ले जाते हुए पकड़ा।उन्होंने बताया कि आरोपी चालक से रवन्ना मांगने पर वह दिखा नहीं पाया ।बताया कि वह किसी प्लायवुड फैक्टरी में आम की लकड़ी ले जा रहा था।वाहन को सीज कर रेन्ज परिसर रामनगर में खड़ा किया गया हैं।आरोपी चालक से पूछताछ की जा रही हैं।