Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • मनन ने की जवाहर नवोदय की परीक्षा पास।

मनन ने की जवाहर नवोदय की परीक्षा पास।

By on October 9, 2021 0 262 Views

कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन) अमर मैमोरियल पब्लिक स्कूल नयागांव के छात्र मनन बिष्टानिया ने जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी की प्रवेश परीक्षा पास की है। इससे पहले भी अमर मैमोरियल पब्लिक स्कूल के कई विद्यार्थियों का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग और जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी के लिए हो चुका है। मनन की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक मनदीप खन्ना व प्रधानाचार्य डा, एसआई खान ने अपने स्टाफ को बधाई देते हुए मनन को शुभकामनाएं दी हैं।