- Home
- उत्तराखण्ड
- मोहन रेसॉर्ट में पर्यटकों की गाड़ियां पानी मे डूबी, देखे वीडियो।

मोहन रेसॉर्ट में पर्यटकों की गाड़ियां पानी मे डूबी, देखे वीडियो।
पहाड़ो और मैदानी इलाकों में हों रहीं दो दिन की बारिस ने लोगो की परेशानी बडा दी है। रामनगर कॉर्बेट पार्क के समीप मोहान स्थित कई रेसॉर्ट में पर्यटकों की गाड़ी पानी मे डूब गई है। दो दिन से हो रही बारिश से रिसोर्ट में जल भराव हो गया है जिससे रिसोर्ट स्टाफ व पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नही कोसी नदी उफान पर आने से पूछड़ी गांव में पानी भरने लगा है प्रशासन ने इन झोपड़ियों में रहने वाले लोगो को हटाया ।