- Home
- उत्तराखण्ड
- ब्रेकिंग न्यूज । पीएम मोदी पहुचे केदारनाथ

ब्रेकिंग न्यूज । पीएम मोदी पहुचे केदारनाथ
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंच गए। प्रधानमंत्री बनने के बाद केदारनाथ धाम की यह उनकी पांचवीं यात्रा है। केदारनाथ पहुंचकर वह भगवान शिव की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह यहां पर आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की इस प्रतिमा का निर्माण 2019 में शुरू हुआ था। यह प्रतिमा 12 फुट ऊंची और 35 टन वजनी है। प्रधानमंत्री सुबह करीब 7 बजे देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए थे। यहां से वह सीधे केदारनाथ धाम (ज्ञमकंतदंजी क्ींउ) के लिए रवाना हो गए। शुक्रवार को देहरादून एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया।आदि शंकराचार्य की समाधि का करेंगे लोकार्पण साल 2013 में आई आपदा में शंकराचार्य की समाधि भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसे भी दोबारा बनवाया गया है। प्रधानमंत्री इस नई समाधि और कुछ और परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे।