Breaking News

वन कर्मियों पर हमला करने वाले पर मुकदमा दर्ज।

By on December 6, 2021 0 249 Views

कालाढुंगी। (शाकिर हुसैन)बन्नाखेड़ा वन रेंज में वन तस्करों ने किया जानलेवा हमला वन कर्मियों ने कराया मुकदमा दर्ज।कालाढुंगी थाना अध्य्क्ष रमेश सिंह बोरा द्वारा जानकारी देते हुए बताया शनिवार को वादी धर्मेन्द्र महरा ( वन आरक्षी ) पश्चिमी बैलपडाव बीट बन्नाखेडा रेज बैलपडाव कालाढूंगी द्वारा थाने पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें दो व्यक्तियो द्वारा खैर के वृक्ष काटने व मना करने पर लडाई झगडा वहस करना व राजेन्द्र द्वारा कुल्हाडी से सिर पर वार कर गहरी चोट पहुचाने व झगडे के दौरान सहकर्मी बाबूराम पुत्र असर्फीलाल का मोबाइल क्षतिग्रस्त होने की बात कही थी।जिसके आधार पर दाखिल की जिसके आधार पर थाना कालाढुंगी में धारा 333/307/427 आई, पी,सी, व 26 भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । मामले की जांच उपनिरीक्षक विजय कुमार द्वारा की जा रही है । जांच में आरोपी
राजेन्द्र पुत्र परमेश्वर निवासी सेमल चौड बैलपडाव थाना कालाढूंगी व दूसरा अभियुक्त का नाम पता नही चल पाया है। उन्होंने बताया शीघ्र ही दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी।