- Home
- उत्तराखण्ड
- राज्य योजनान्तर्गत जनहित में स्वीकृत ग्राम कानिया के मार्गो के निर्माण कार्य का भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधायक द्वारा शिलान्यास किया।

राज्य योजनान्तर्गत जनहित में स्वीकृत ग्राम कानिया के मार्गो के निर्माण कार्य का भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधायक द्वारा शिलान्यास किया।
रामनगर।विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने विधानसभा रामनगर में राज्य योजनान्तर्गत जनहित में स्वीकृत ग्राम कानिया के गंगोत्री विहार राजकीय इंटर कॉलेज करनपुर से होते हुए उमेदपुर गुरुद्वारे की ओर रामनगर रिंग रोड के कि०मी० 8 से भवानीपुर तक मार्ग कुल लंबाई 4.70 कि०मी०कुल रु०-91.39 लाख की से होने वाले पुनर्निर्माण,सुधारीकरण आवश्यकीय मार्गो के निर्माण कार्य का भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शिलान्यास किया। विधायक ने ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का अनुरोध किया।कहा कि सरकार अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को विकास की धारा से जोड़ने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र चौहान,किशोरी लाल, ग्राम प्रधान सुनीता घुगत्याल, क्षेत्र पंचायत सदस्य किरन रावत,बलदेव रावत,इन्दर रावत, नरेंद्र शर्मा, गणेश रावत,महेश भारद्वाज,मनीष अग्रवाल, विजयपाल रावत,राजेन्द्र सैनी,मनमोहन बिष्ट,सुरेश घुगत्याल, कृपाल नेगी, चन्दन बिष्ट, नरेंद्र रावत,शंकर रावत,दिनेश पाण्डेय,बालम सिंह, अमित आर्य,हरिओम सिंह,धर्मवीर शर्मा,थान सिंह,गुरुचरण सिंह आदि मौजूद रहे।