Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • ग्राम प्रधान विमला देवी व उपप्रधान आनंद सिंह के इस्तीफे को नामंजूर करने को लेकर बड़ी संख्या के टेड़ा के ग्रामीणों ने कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ग्राम प्रधान विमला देवी व उपप्रधान आनंद सिंह के इस्तीफे को नामंजूर करने को लेकर बड़ी संख्या के टेड़ा के ग्रामीणों ने कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

By on December 10, 2021 0 503 Views

रामनगर।ग्राम प्रधान विमला देवी व उपप्रधान आनंद सिंह के इस्तीफे को नामंजूर करने को लेकर बड़ी संख्या के टेड़ा के ग्रामीणों ने कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी रामनगर का घेराव कर ब्लाक प्रमुख रेखा रावत व खंड विकास अधिकारी को सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों ने कहा कि प्रधान व उपप्रधान लगातार गाँव में अच्छा कार्य कर रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगातार हो रहे विकास कार्यो देखकर ही ग्राम सभा निवासी जयपाल रावत बेवजह सूचनाये लेकर मानसिक उत्पीड़न कर रहा है औऱ भविष्य में होने वाले चुनावो में करारा जवाब दिया जाएगा। कहा कि यदि इस्तीफा मंजूर हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी नरेंद्र शर्मा ,ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष मिथिलेश डंगवाल, पूर्व ग्राम प्रधान राहुल डंगवाल , जगत भुलायनी, राकेश रावत, वीरेंद्र सिंह,जगप्रवेश ध्यानी, सुरेश तड़ियाल, बालम सिंह जंतवाल, उदय सिंह गुठड़ी, दीपु भट्ट , भोपाल सिंह , दीपा देवी , अनिता रावत , राजेंद्र सिंह , परवीन शर्मा , अरुण रावत आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।