- Home
- उत्तराखण्ड
- क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना रामनगर में नियुक्त समस्त उपनिरीक्षक एवं विवेचको की बैठक कर ओआर लिया गया।

क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना रामनगर में नियुक्त समस्त उपनिरीक्षक एवं विवेचको की बैठक कर ओआर लिया गया।
रामनगर।कोतवाली परिसर रामनगर में पुलिस क्षेत्राधिकारी बलबीर सिंह भाकुनी द्वारा थाना रामनगर में नियुक्त समस्त उपनिरीक्षक एवं विवेचको की बैठक कर ओआर लिया गया। इस दौरान उन्होंने थाना रामनगर में लंबित सभी विवेचना को जल्द किये जाने, शिकायती प्रार्थना पत्र समय से निस्तारित करने, एनबीडब्ल्यू, बीडब्ल्यू , एवं आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शस्त्र जमा कराए जाने, 107/116 दंड प्रक्रिया संहिता व अन्य निरोधात्मक कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया गया।इस दौरान कोतवाल अरुण कुमार सैनी एसएसआई मुनव्वर हुसैन पिरूमदारा चोकी इंचार्ज भगवान सिंह मेहर एसआई बीसी मासीवाल एसआई प्रीति आदि मौजूद रहे।