Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने फ़्लैग मार्च निकाला

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने फ़्लैग मार्च निकाला

By on January 13, 2022 0 233 Views

रामनगर।विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने बुधवार को नगर मैं सीओ बलजीत सिंह भाकुनी व कोतवाल अरूण कुमार सैनी की अगुवाई में फ़्लैग मार्च निकाला।कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए रामनगर के विभिन्न क्षेत्रों में फ़्लैग मार्च निकाला गया बताया कि आचार संहिता लागू हो गई है और साथ ही कोरोना महामारी का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है।उसी के मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।उन्होंने कहा कि लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की ओर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान कोतवाली के एसएसआई पीआर विश्वकर्मा पिरुमदरा चौकी इंचार्ज भगवान सिंह मैहर एसआई बीसी मासीवाल एसआई नरेंद्र कुमार एसआई त्रिभुवन सिंह एसआई गर्जिया चौकी इंचार्ज मनोज़ नयाल एसआई मनोज अधिकारी आदि शामिल रहे।