- Home
- उत्तराखण्ड
- टिकट बंटवारे पर भाजपा की दुविधा बरकरार-सीएम, कौशिक करेंगे पैनल तैयार-कल की दिल्ली बैठक में पहली लिस्ट का फैसला आने के आसार

टिकट बंटवारे पर भाजपा की दुविधा बरकरार-सीएम, कौशिक करेंगे पैनल तैयार-कल की दिल्ली बैठक में पहली लिस्ट का फैसला आने के आसार
देहरादून: 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तय करने में बीजेपी को भी पसीने छूट रहे हैं। आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में कोर ग्रुप और चुनाव समिति की बैठक हुई, 70 सीटों के दावेदारों पर चिंतन-मंथन भी हुआ, 60 पार का लक्ष्य भी दोहराया गया लेकिन 70 उम्मीदवार पर फैसला नहीं हुआ।
बैठक में तय हुआ की नामों के पैनल को आखिरी शक्ल देने की ज़िम्मेदारी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री उठाएंगे। पैनल तैयार करने के बाद कल ही दिल्ली में केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में पेश किया जाएगा जिसके बाद किसे टिकट दिया जाए और किसे नहीं ये फैसला पार्टी आलाकमान ही करेगा लेकिन टिकट का फ़ैसला कबतक होगा ये तसवीर फिलहाल साफ नहीं है। यानि कुलमिलाकर टिकट को लेकर मारामारी और संभावित विद्रोह के खतरे को देखते हुए बीजेपी भी टिकट बंटवारे में फूंक-फूंक करकदम बढ़ा रही है। परिवार से 2 टिकट की हरक की हठ और 1 परिवार से कितने टिकट इसपर भी पार्टी का कन्फ्यूजन बरकरार है और इसपर भी निर्णय आलाकमान को ही लेना है।
वहीं रूठे हरक के आज की अहम बैठक से नदारद रहने से उठ रहे सवालों के तूफान को भी बीजेपी प्रदेश कप्तान मदन कौशिक यह कहकर शांत करते नज़र आए कि दिल्ली में होने के चलते हरक सिंह बैठक में शामिल नहीं हो पाए।