Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • कोविड –19 के बढते प्रकोप को देखते हुए सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन न करने पर 66 चालान किये गये।

कोविड –19 के बढते प्रकोप को देखते हुए सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन न करने पर 66 चालान किये गये।

By on February 2, 2022 0 192 Views

रामनगर।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान के तहत और कोविड –19 के बढते प्रकोप को देखते हुए सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन न करने पर 66 चालान किये गये।एक संयोजन चालान पुलिस अधिनियम व 01 कोर्ट चालान पुलिस अधिनियम मे किया गया और एक कोर्ट चालान वाहन एम0वी0एक्ट मे किया गया।04 मामले व 10 व्यक्तियों का चालान अन्तर्गत धारा 107/116/116(3) सीआरपीसी किया गया।विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे से रामनगर क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।