Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम खड़े किए भाजपा सरकार ने: तीरथ

हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम खड़े किए भाजपा सरकार ने: तीरथ

By on February 3, 2022 0 148 Views

रामनगर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व क्षेत्रीय सांसद तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश की भाजपा सरकार के किये गए विकास कार्यों की बदौलत भाजपा के पुनः सत्ता में आने का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जहां अपने पूरे कार्यकाल में भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा दिया तो वहीं भाजपा सरकार ने विकास की बड़ी लकीर खींची है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट के समर्थन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व विधायक तीरथ सिंह रावत ने भाजपा सरकार की आल वेदर रोड, चार धाम परियोजना, नमामि गंगे के ट्रीटमेंट प्लान, कॉर्बेट पार्क में गाइड व जिप्सी चालकों के रूप में महिलाओं को बढ़ावा देना, नेशनल हाईवे पर बरसाती नालों पर बनाये गए पुल, हर घर नल, शौचालय, अटल आयुष्मान योजना, कोविड काल में बेसहारा हुए बच्चों के लिए लागू वात्सल्य योजना, अटल विद्यालय जैसी तमाम योजनाएं गिनाते हुए कहा कि जनता कोविड काल में सरकार की ओर से किये गए प्रयासों से भी अच्छी तरह वाकिफ है। महामारी के दौरान सरकार ने जिस प्रकार गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना चलाई वह अभूतपूर्व थी। जनता अच्छी तरह जानती है कि कौन उसके दुख-दर्द में हर समय उसके साथ खड़ा रहा। कांग्रेस को भ्र्ष्टाचार की जननी बताते हुए रावत ने कहा कि कांग्रेस जब-जब शासन में आई है अपने साथ वह कुशासन व भ्र्ष्टाचार ही लायी है। जनता इनकी कथनी-करनी अच्छे ढंग से समझ चुकी है। भारतीय जनता पार्टी की इस चुनाव में जबरदस्त लहर चल रही है। भाजपा निश्चित तौर पर इस बार ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेगी।
इस दौरान पत्रकार वार्ता में उनके साथ विधायक दीवान सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत, नरेंद्र शर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी गणेश रावत, भगीरथ लाल चौधरी, हरीश सती, वीरेंद्र रावत, भावना भट्ट, हरीश सती, नवीन करगेती, संजय डोरबी, मनीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।