
काशी सिंह ऐरी का बीजेपी,कांग्रेस पर प्रहार-कहा, जनता से नहीं शराब और खनन से है दोनों का सरोकार-35 से ज्यादा सीटें जीतकर यूकेडी बनाएगी सरकार
अल्मोड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक और केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने भाजपा और कांग्रेस पर धन बल की राजनीति का आरोप लगाया है। ऐरी के मुताबिक बीजेपी, कांग्रेस दोनों पार्टियों की राजनीति शराब और खनन पर केंद्रित हो गई है। काशी सिंह ऐरी ने दोनों राष्ट्रीय दलों पर जनता को लूटने और ठगने का भी आरोप लगाया। यूकेडी अध्यक्ष ने दोनों दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में दोनों पार्टियों की सरकारों ने यहां की बुनियादी समस्याओं, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के लिए कुछ नहीं किया। ऐरी ने जनता से धन बल की राजनीति से ऊपर उठकर यूकेडी को वोट देने की अपील की। यूकेडी इस बार 52 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और काशी सिंह ऐरी ने उम्मीद जताई कि पार्टी 35 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाने में कामयाब होगी।