Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • हीरा सिंह बिष्ट बोले – जीता तो अपने क्षेत्र के लिए लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, स्वास्थ्य शिक्षा व समाज से जुड़ी योजनाएं लाऊँगा

हीरा सिंह बिष्ट बोले – जीता तो अपने क्षेत्र के लिए लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, स्वास्थ्य शिक्षा व समाज से जुड़ी योजनाएं लाऊँगा

By on February 13, 2022 0 231 Views

देहरादून: फ़रवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी प्रचार प्रसार अंतिम चरण में आते ही सभी प्रत्याशियों ने जन समर्थन पाने की कोशिशें तेज कर दी है. इसी कड़ी में उत्तराखंड की रायपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने रायपुर विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित किया।

अपने संबोधन के दौरान हीरा सिंह बिष्ट ने जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। हीरा सिंह बिष्ट ने भी आने वाले सालों के विज़न के बारे में बताते हुए लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, स्वास्थ्य शिक्षा व समाज से जुड़ी योजनाएं लाने का आश्वासन दिया। उन्होंने जनता से 14 फ़रवरी के दिन लोकतंत्र द्वारा दिए गए मताधिकारों का प्रयोग करते हुए विकास के समर्थन में भारी संख्या में उपस्थित होकर मतदान करने की अपील भी की।