- Home
- उत्तराखण्ड
- डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल ने संभाला प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का पद विगत 15 वर्षों से दिन रात कर रही है, मरीजों का इलाज

डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल ने संभाला प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का पद विगत 15 वर्षों से दिन रात कर रही है, मरीजों का इलाज
कोटाबाग। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग में वरिष्ठ महिला डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल ने प्रभारी का पदभार संभाला, डॉ देवेश चौहान के हॉस्पिटल से स्थानांतरण होने पर डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल को प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया, डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल विगत 15 वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल ने स्वास्थ्य के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर लोगों की मदद की है, डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल के प्रभारी पद पर नियुक्त होने के बाद युवा भाजपा नेता अंशु पार्टी के नेतृत्व में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो ने डॉक्टर कांडपाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, स्वागत करने वालों में राजू कनवाल, जीवन मेहरा, प्रभा पांडे, हेमंत कुमार, गोलु ढोडियाल, मुकेश वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।