- Home
- उत्तराखण्ड
- ठेला फड़ व्यापारियों की प्रशासन ने ली बैठक ।

ठेला फड़ व्यापारियों की प्रशासन ने ली बैठक ।
कालाढुंगी।मंगलवार को कालाढुंगी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली ने नगर के फड़ ठेला व्यापारियों की बनाई समिति के सदस्यों को बुलाकर एक बैठक आयोजित की गई बैठक में तहसील व पुलिस विभाग भी मौजूद रहा।इस दौरान सभी से राय सुमारी कर मुख्य मार्ग पर लगने वाले ठेले व फड़ लगाने वाले से अपील करते हुए मुख्य मार्ग से 10 मीटर हटाकर फड़ ठेला लगाए जाने की बात कही वही उन्होंने कहा नियम का पालन ना करने वालों के विरुद्ध करवाई की जाएगी। वही मुख्य बाजार में लगने वाले ठेले फड़ वालो से भी सीमित स्थान पर फड़ को छोटा कर के लगाए जाने की बात कही ।इस दौरान ई,ओ,प्रतिभा कोहली ने कहा उनके द्वारा सभी वेंडरों को जब तक स्थाई स्थान नही दिया जाता है तब तक उंनको मुख्य बाजार में आगे पीछे कर के सथापित किया जा रहा है।वही उन्होंने मुख्य मार्ग से सटा कर फड़ ठेला ना लगाए जाने की अपील की।इस दौरान नैनीताल जिले के सिटी,मिशन मैनेजर,डॉ0 आई,पी,पंत,नयाब तहसीलदार,युगल किशोर पांडे,पटवारी मीना कोहली,पुलिस विभाग से एस, आई,कामित जोशी,सहित सफाई नायक महिपाल ,भूपाल सिंह बोरा,नवीन आर्या, उमेश रौतेला,अज्जू वर्मा, सहित व्यापारी वकील अहमद,मोहन सिराड़ी,नदीम अहमद,शाकिर हुसैन, मो,इकराम,मो दानिश, आदि लोग मौजूद थे।