- Home
- उत्तराखण्ड
- घर से बिना बताए नैनीताल घूमने जा रहे 3 लड़के 2 लड़कियों को पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाकर उनको सोपा।

घर से बिना बताए नैनीताल घूमने जा रहे 3 लड़के 2 लड़कियों को पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाकर उनको सोपा।
कालाढूंगी। घर से बिना बताए नैनीताल घूमने जा रहे 3 लड़के 2 लड़कियों को पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाकर उनको सोपा, थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी ने बताया रविवार को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के थाना भोजपुर क्षेत्र से आर रहे दो वाहन मोटर साईकिलो पर तीन लडके व दो लडकीया आ रहे थे।जिन्हे पुलिस कर्मी राजकुमार नसीम अहमद द्वारा तत्परता दिखाते हुऐ उपरोक्त वाहनो पर सवार होकर बाजपुर की तरफ से नैनीताल की तरफ आ रहे वाहनो को रोककर पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपने नाम निकिता 2- सरिता व प्रदीप कुमार ,मुकेश कुमार, गौतम उपरोक्त सभी से पूछताछ की गयी तो उपरोक्त ने सभी ने बताया कि वह अपने घर से बिना बताये नैनीताल घूमने के लिए जा रहे थे जिनके परिजनो से सम्पर्क किया गया तो परिजनो द्वारा बताया गया कि उपरोक्त बच्चे बिना बताये घर से चले गये है जिनकी सूचना थाना भोजपुर में दी गयी है उक्त सभी के परिजन कालाढूंगी थाने पहुंचे जिन्हे पुलिस ने सभी को सकुशल थाने पर आये उनके परिजनो को सुपूर्द किया गया ।