
कालाढूंगी। आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सौजन्य से राजकीय पॉलीटेक्निक कोटाबाग में पौधारोपण किया गया। पॉलिटेक्निक के परिसर में तकरीबन दो सौ छायादार, फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य बीपी सिंह ने फाउंडेशन के अमन यादव का आभार जताते हुए क्षेत्रवासियों से भी पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पौधारोपण करने की अपील की। इस अवसर पर आशीष भारद्वाज, प्रीति आर्या, गिरीश फुलेरिया, निर्मला, प्रताप सिंह, आनंद सिंह, पानदेव सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।