- Home
- उत्तराखण्ड
- घर के बाहर अचानक हवा में झूलने लगी लड़की, नजर पड़ते ही बुरी तरह हिल गए लोग- देखें वीडियो

घर के बाहर अचानक हवा में झूलने लगी लड़की, नजर पड़ते ही बुरी तरह हिल गए लोग- देखें वीडियो
न्यूज़ डेस्क: अब तक आपने फिल्म, टीवी शो या वेब सीरीज में देखा होगा कि कोई शख्स हवा में तैर रहा है या फिर गायब होकर एक जगह से दूसरे जगह पर जा रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो सामने आया है उसमें एक लड़की हवा में झूल रही है और उसे देखने के लिए आस-पास से लोग भी इकट्ठा हो गए. अब लड़की ने इस कारनामे को कैसे अंजाम दिया ये चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो अमेरिका का बताया जा रहा है और ये भी कहा जा रहा है कि यहां कुछ लोग अभी से हैलोवीन की तैयारियों में लगे हैं.
हवा में लटक गई लड़की
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह लड़की बिना किसी सपोर्ट के हवा में लटकी हुई है. उसने दोनों हाथों को फैलाया हुआ है और एड़ी के बल एक ही जगह पर खड़ी है. हैलोवीन के आने में अभी काफी समय है और इस बार का थीम यहां नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय वेबसीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स पर आधारित है. इसी को ध्यान में रखते हुए एक कपल ने यहां तैयारियां शुरू कर दी हैं.
हवा में झूलती लड़के के इस वीडियो को सबसे पहले डेव और ऑब्रे ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर शेयर किया था. और यहीं से फिर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह वायरल हो गया. अभी तक इस वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर नेटिजन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.