Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • उत्तराखंड में पेट्रोल पंपों पर घटतौली का मामला, तेल कंपनियों ने सप्लाई पर लगाई रोक

उत्तराखंड में पेट्रोल पंपों पर घटतौली का मामला, तेल कंपनियों ने सप्लाई पर लगाई रोक

By on October 1, 2022 0 106 Views

देहरादून: उत्तराखंड में 15 पेट्रोल पंप में चिप लगाकर घटतौली (Chipping in 15 petrol pumps in Uttarakhand) कर उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी करने मामला सामने आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित तेल कंपनियों द्वारा आरोपित 15 पेट्रोल पंपों की सप्लाई पर रोक दी गई है. अभी इस मामले में तेल कंपनियों द्वारा कोई आधिकारिक सूची जारी कर कार्रवाई की पुष्टि नहीं की गई है. न ही तेल कम्पनियों द्वारा राज्य खाद्य विभाग को इसकी शिकायत की गई, लेकिन राज्य खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सभी जनपदों के जिला आपूर्ति अधिकारियों को आरोपित पम्पों की जांच पड़ताल कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. इस मामले में हैरानी की बात यह निकल कर सामने आयी है न तो तेल कंपनियों द्वारा आरोपित पेट्रोल पंपों की सप्लाई रोकने की सूचना खाद्य आपूर्ति विभाग को दी गई है, न ही चिप लगाकर घटतौली पर कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग से कोई पत्राचार किया गया है.

पत्राचार के बावजूद तेल कंपनियों ने राज्य खाद्य विभाग को नहीं दिया जवाब

इस मामले में गढ़वाल खाद्य आपूर्ति उपायुक्त विपिन कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन तेल कंपनियों 26 सितंबर 2022 को पत्र लिखकर पेट्रोल पंपों में चिप लगाकर घटतौली और उनकी सप्लाई रोकने के विषय में कार्यवाही की जानकारी मांगी गई है. अब तक तीनों तेल कंपनियों की ओर से इस विषय पर कोई जवाब खाद्य आपूर्ति विभाग को नहीं दिया गया है. यह अपने आप में खेद का विषय है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गढ़वाल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 7 जनपदों में देहरादून में ऋषिकेश, हरिद्वार में रुड़की और कुमाऊं परिक्षेत्र में नैनीताल, भीमताल, सितारगंज जैसे जनपदों में पेट्रोल पंप में चिप लगाकर घटतौली की लिखित शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इस मामले में गढ़वाल खाद्य उपायुक्त विपिन कुमार ने बताया कि गढ़वाल क्षेत्र के सभी जिला आपूर्ति अधिकारियों को तत्काल ही संबंधित पेट्रोल पंप की जांच पड़ताल कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

गढ़वाल उपायुक्त विपिन कुमार के मुताबिक, 23 सितंबर 2022 देहरादून डिस्पेंसरी रोड निवासी आदित्य कोठारी ने इस बात की लिखित सूचना दी गई कि प्रदेश में 15 पेट्रोल पंपों पर चिप लगाकर घटतौली कर तेल उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी की जा रही है. शिकायत में इस बात की भी जानकारी सामने आई कि तीन मुख्य पेट्रोल कंपनियों द्वारा आरोपित पेट्रोल पंपों की सप्लाई रोक दी गई है. ऐसे में इस मामले का तत्काल संज्ञान लेते संबंधित तेल कंपनियों को पत्र लिखकर आरोपित आउटलेट पेट्रोल पंप की सूची नाम सहित खाद्य विभाग को उपलब्ध कराने की अपील की गई है. जिससे संबंधित जिला आपूर्ति अधिकारियों द्वारा जनपद जनपद वार कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.