- Home
- उत्तराखण्ड
- कोटाबाग मे खण्ड स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया,

कोटाबाग मे खण्ड स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया,
कालाढूंगी। आदर्श विद्यालय रा०ई, का० कोटाबाग मे खण्ड स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया, कार्यक्रम शुभारम्भ अंशुल लिष्ट खण्ड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। विष्ट द्वारा प्रतिभागियों को वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिये प्रेरित किया गया, प्रधानाचार्य विनयाल द्वारा समस्त अतिथियो का स्वागत किया गया, खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विभिन्न उत्तर के स्तर के मॉडल का अवलोकन कर प्रतिवागित के कार्य को सराहा। कार्यक्रम में विज्ञान सीनियर वर्ग में 14 स्कूल व 31 प्रतिभागी, जूनिवार वर्ग मे १ विद्यालय व 16 प्रतिभागी, विज्ञान मेला 12 विद्यालय व 20 प्रतिमा विज्ञान ड्रामा मे 8 विद्यालय व 64 प्रतिभागी में प्रतिभाग किया, कार्यक्रम मे ब्लाक समस्यक बीपी सिंह, डॉ. भवतोष भटट,भावना सिंह, सुन्दर लाल आदि मौजूद थे।