
भाजपा के नेता मुकेश पाण्डेय होगे धनबाद मेयर के प्रत्याशी !
धनबाद: राज्य में नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट होते ही भाजपा सहित सभी पार्टियां सक्रिय हो गयी हैं. अकेले भाजपा में एक दर्जन से ज्यादा दावेदार सामने आ चुके हैं. हालाकि संगठन नए चेहरे को प्रत्याशी बनाने पर विचार कर रहा है. इसमें भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय सशक्त दावेदार हैं. छात्र राजनीति से भाजपा कि राजनीति में अपनी पाँव जमाने वाले मुकेश पाण्डेय बाल्यकाल से स्वयंसेवक रहे हैं. उन्हें आरएसएस का नजदीकी भी माना जाता है. इसके अलावा छात्रों, युवाओं की बीच उनकी अच्छी पैठ है. यही कारण है कि उन्हे छात्र संगठनो का समर्थन भी प्राप्त है. झारखण्ड अभिवावक महासंघ ने भी मुकेश पाण्डेय का समर्थन करने की घोषणा कर दी है.