Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • बंदरों के खौफ से बुजुर्ग की मौत, डर के मारे आधी रात को छत से गिर गया बुजुर्ग…पढ़ें पूरा मामला

बंदरों के खौफ से बुजुर्ग की मौत, डर के मारे आधी रात को छत से गिर गया बुजुर्ग…पढ़ें पूरा मामला

By on November 7, 2022 0 135 Views

बदायूं: बंदरों के हमले से बचने को भागे बुजुर्ग की छत से गिरकर मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा है। मृतक बरेली के आंवला निवासी थे। जिले में प्रत्येक माह बंदरों के उत्पात से औसतन तीन लोगों की जान जाती है। बावजूद जिला प्रशासन की ओर से बंदरों को पकड़ने के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाया है

घटना वजीरगंज नगर के मोहल्ला गोपाल गौंटिया की है। बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र के गांव भूरीपुर निवासी रामबहादुर 58 वर्ष पुत्र रामदयाल शनिवार को एक शादी समारोह से लौटकर वजीरगंज के मोहल्ला गोपालपुर गौंटिया निवासी साढू गुड्डू उर्फ सत्यपाल के घर ठहरे थे। वह सोने के लिये दूसरी मंजिल पर गये थे। परिजनों के मुताबिक, रात करीब 11 बजे वह शौच को उठे तो वह नीचे आने की बजाय तीसरी मंजिल पर चले गये। वहां छत पर बंदरों का झुंड बैठा था। अचानक उनपर बंदरों ने हमला कर दिया। जिससे वह जान बचाकर दौड़ने लगे। जिससे वह छस से दूसरे मकान की छत पर जा गिरे। धमाके की आवाज आने से परिजनों को घटना की जानकारी हुयी। परिजनों ने उन्हें घायल हालत में सीएचसी ले गये। जहां से गंभीर हालत होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बरेली से मृतक बुजुर्ग के परिजन यहां आ गये। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।