- Home
- उत्तराखण्ड
- चुना खान क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को आंखों के चश्में वितरण किए गए।

चुना खान क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को आंखों के चश्में वितरण किए गए।
कालाढूंगी ।विधानसभा अंतर्गत चुना खान क्षेत्र में मनोज पाठक पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों को आंखों के चश्में वितरण किए गए।विगत 19 अक्टूबर को चुना खान बन परिसर में मनोज पाठक पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर लगाए गए एक बृहद स्वास्थ्य शिविर मैं 567 आंखों के रोगियों की जांच की गई थी जिसमें 352 लोगों को चश्मे की आवश्यकता थी उन लोगो को मनोज पाठक द्वारा चुना खान में अपने फार्म हाउस में चश्मे वितरित किए गए।इस दौरान ग्रामीण चश्मे लेने के लिए बहुत उत्साहित दिखे व मनोज पाठक जी का आभार जताया इस दौरान सुनीता आनंदी तथा गोविंद सिंह बोरा ,चंदन सिंह, गणेश तिवारी ,पुष्कर खनायक, शंकर दत्त सती एवं दर्जनों लोग मौजूद थे।
वही इस दौरान मनोज पाठक ने कहा विगत दिनों सफलतम कैंप का दूसरा चरण चश्मे वितरण का है इसके बाद 66 लोग जो कि ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए हैं उन सब के ऑपरेशन करवाने हेतु उन सबको घर से ले जाने एवं चिकित्सा जांच करवा कर ऑपरेशन हेतु पुनः दोबारा घर से ले जाकर वापस ऑपरेशन करवा कर घर छोड़ा जाएगा इसके लिए क्षेत्र के लोगों ने परस्पर मिलकर पूरी टीम उनके ऑपरेशन होने वाले मरीजों को यातायात की व्यवस्था उनकी दवाई की व्यवस्था तथा चिकित्सकों की व्यवस्था हो चुकी है साथी 10 ऑपरेशन 1 दिन में किए जाएंगे हम सब क्षेत्रवासी मिलकर इस सेवा के काम को संपन्न कराते हुए आत्मिक संतुष्टि का भाव लेने के लिए आतुर हैं; सभी जिन्हें चश्मे मिले हैं उन सबको बाधित दृष्टि को ठीक करने की शुभकामनाएं दी।