- Home
- उत्तराखण्ड
- छावला सामूहिक दुष्कर्म केस: सीएम धामी ने पीड़िता के पिता से फोन पर की बात, दिलाया हर संभव मदद का भरोसा : VIDEO
छावला सामूहिक दुष्कर्म केस: सीएम धामी ने पीड़िता के पिता से फोन पर की बात, दिलाया हर संभव मदद का भरोसा : VIDEO
देहरादून: नई दिल्ली के छावला इलाके में हैवानियत की शिकार हुई उत्तराखंड की बेटी के पिता को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वस्त किया कि उत्तराखंड सरकार उन्हें न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़ी है। उन्होंने उन्हें हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जब भी दिल्ली आएंगे तो उनसे मुलाकात करेंगे। उच्चतम न्यायालय ने उत्तराखंड की बेटी के आरोपियों को बरी कर दिया था। सर्वोच्च अदालत के फैसले को लेकर दिल्ली से लेकर देहरादून तक प्रतिक्रिया है। राजनीतिक दल भी बेटी को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने को दिवंगत बेटी के पिता से दूरभाष पर बात की और उनका हाल चाल जाना।
मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि ऐसे समय में हम सब लोग आपके साथ हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने उच्चतम न्यायालय में इस प्रकरण को देख रही वकील चारू खन्ना तथा केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू से भी बात की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी है, न्याय दिलाने के लिये हम हर संभव प्रयास करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी ने श्री कुंवर सिंह नेगी से बात कर उत्तराखंड की बेटी स्वर्गीय किरण नेगी को न्याय दिलाने हेतु राज्य सरकार से हर सम्भव सहयोग की बात कही। pic.twitter.com/rOKQHpuSOM
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) November 11, 2022
इस मामले में उत्तराखंड सरकार भी आपके साथ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कि जब भी वे दिल्ली आएंगे तो उनसे मुलाकात भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इस प्रकरण में उन्हें न्याय दिलाने में जो भी मदद होगी, वह की जाएगी। बेटी के पिता ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।