Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • दूरस्थ धापला गांव में चौपाल का हुआ आयोजन। एसडीएम व तहसीलदार ने सुनी समस्याएं। 10 वर्षों बाद गांव में लगी चौपाल। कालाढूंगी। विकास खंड कोटाबाग

दूरस्थ धापला गांव में चौपाल का हुआ आयोजन। एसडीएम व तहसीलदार ने सुनी समस्याएं। 10 वर्षों बाद गांव में लगी चौपाल। कालाढूंगी। विकास खंड कोटाबाग

By on November 21, 2022 0 126 Views

कालाढूंगी। विकास खंड कोटाबाग के दूरस्थ गांव ग्रामसभा धापला में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली एवं एवं तहसीलदार प्रियंका रानी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। दूरस्थ गांव धापला में 10 वर्षों बाद कालाढूंगी प्रशासन द्वारा लगाई गई चौपाल को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा हाथियों से फसल के नुकसान, मुख्य समस्या कालाढूंगी से धापला तक सड़क, निहाल नदी से कटाव, आवास योजना आदि की समस्याएं रखी गई ग्राम प्रधान दयानंद आर्य एवं पूर्व प्रधान जीवन लाल ने कहा कि गांव की सबसे बड़ी समस्या निहाल नदी से कटाव है, जहां प्रतिवर्ष निहाल नदी कटाव करते हुए गांव की तरफ बढ़ रही है। इसी के साथ कालाढूंगी से धापला तक कच्चे मार्ग में कोई पेड़ नहीं कट रहा है, उसके बाद भी आज तक यहां सड़क नहीं बन सकी है। ग्रामीणों का कहना था कि यहां एक उप स्वास्थ्य केंद्र बहुत पहले से स्वीकृत है लेकिन आज तक सुचारू नहीं हो पाया है, किसी का स्वास्थ्य बिगड़ जाने या गर्भवती महिला को कालाढूंगी अस्पताल ले जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में तो यह समस्या और भी गंभीर रूप ले लेती है। बरसात के समय ग्रामीणों का कालाढूंगी से संपर्क कट जाता है, ऐसे में उप स्वास्थ्य केंद्र की बहुत आवश्यकता होती है। इसी के साथ ग्रामीणों ने गांव के चारों तरफ हाथी दीवार बनाए जाने, निहाल नदी से कटाव की सुरक्षा किए जाने, धापला से कालाढूंगी तक मार्ग बनाए जाने, विद्युत तारों को ठीक से व्यवस्थित करने की मांग रखी। इसी के साथ ग्रामीणों ने कालाढूंगी आबादी के निकट से होकर आने जाने वाले मार्ग में समस्याओं को देखते हुए रोखड़ियां मंदिर से एक मार्ग की व्यवस्था किए जाने की भी मांग की जो आबादी को छोड़कर धापला मार्ग में मिल जाए। ग्रामीणों की तमाम समस्याएं सुनने के बाद एसडीएम रेखा कोहली ने कहा कि उनकी समस्याओं की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी जाएगी। इस दौरान एसडीएम रेखा कोहली तहसीलदार प्रियंका रानी ने गांव का निरीक्षण करते हुए लोगों की समस्याएं सुनी एवं यहां के प्राथमिक विद्यालय और हाई स्कूल में जाकर भी व्यवस्थाएं देखीं। चौपाल में कानूनगो जाहिद हसन, रेंज अधिकारी ख्याली राम आर्य, मुकेश चंद्र जोशी, सिंचाई विभाग से यूसी उपरेती, हरीश चंद्र भट्ट, पंचायत अधिकारी महेंद्र सिंह सेलाल, भूपेंद्र गोस्वामी, जल संस्थान से हरीश पंत, खगेंद्र जोशी, क्षेत्र लेखपाल गोविंद अधिकारी, आमना सहित उधान विभाग से श्याम लाल,मनोहर,वही कोटाबाग स्वास्थ विभाग द्वारा शिविर लगाकर मरीजों को भी देखा गया,वही उप प्रधान मोहन लाल, धर्म पाल, एस यादव, गीता देवी, पुष्पा देवी, देव राम, पूरन चंद्र आदि कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।