Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • अगले चार दिनों तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, विभाग ने जारी किया अलर्ट

अगले चार दिनों तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, विभाग ने जारी किया अलर्ट

By on September 11, 2023 0 397 Views

प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। पहाड़ी जनपदों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश के साथ- साथ तेज हवाओं की संभावना है। मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में न जाने की अपील की है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार कुमाऊं मंडल के ऊधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि मैदानी इलाकों में तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी 11 से 14 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जनपदों में किया अवकाश घोषित

मौसम वैज्ञानिकों के जारी किए पूर्वानुमान के बाद सोमवार को उधम सिंह नगर और चंपावत जनपद के जिलाधिकारियों ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों समेत सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

बदरीनाथ केदारनाथ धाम में बर्फबारी

बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में रविवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। दिनभर हल्की बारिश और बर्फबारी के बीच भी केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई थी। रविवार को सुबह से ही केदारनाथ में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा।

केदारपुरी में बढ़ी ठंड

इस दौरान चोराबाड़ी, वासुकीताल और दुग्ध गंगा की ऊपरीप हाड़ियों पर हिमपात भी हुआ। जानकारी के अनुसारब दरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के सीईओयो गेंद्र सिंह ने बताया कि ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात से केदारपुरीमें ठंड बढ़ गई है।