
आपदाग्रस्त एक हजार बच्चों की पढ़ाई सुचारु बनाने के लिए शुरू हुआ महाअभियान……..
रामनगर। कोसी में विगत दिनों आई भीषण आपदा से बुरी तरह प्रभावित कुनखेत,चुकुम,मोहान,सुंदरखाल के प्राथमिक से लेकर डिग्री तक के एक हजार बच्चों को रचनात्मक शिक्षक मण्डल व नेकी की दीवार द्वारा ट्रेक सूट,गर्म कपड़े,शैक्षणिक सामग्री ,जूते व अन्य सामग्री दी जाएगी। “दीपावली की मोके पर आपदाग्रस्त बच्चों के चेहरे पर मुस्कान” कार्यक्रम की आज विधिवत शुरुआत ए आर टी ओ रामनगर श्री विमल पांडे जी व पी एन जी महाविद्यालय रामनगर की प्रभारी प्राचार्य डा प्रीति त्रिवेदी द्वारा संयुक्त रूप से गयी।कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम संयोजक कालेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ गिरीश चन्द्र पंत व नवेंदु मठपाल ने बताया कि शिक्षक मण्डल का प्रयाश है कि आपदाग्रस्त बच्चों को दीपावली से पहले जनसहयोग से उपरोक्त सामग्री प्रदान कर दी जाय ताकि आपदा से बाधित हो चुकी उनकी पढ़ाई सुचारू हो जाय।आयोजकों द्वारा जानकारी दी गयी उपरोक्त पैकेट जिसमें दीपावली को ध्यान में रख मिठाई व अन्य सामग्री भी रहेगी को एक हजार रुपये मूल्य का बनाया गया है। अतिथियों द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को उपरोक्त किट दे ,विधियत अभियान को शुरू किया गया।इस दौरान चीफ प्रॉक्टर डॉ गिरीश चन्द्र पंत,एन एस एस प्रभारी डॉ जगमोहन नेगी,डॉ अभिलाषा कनोजिया, रोवर्स रेंजर प्रभारी,डॉ सुमन,डॉ किरण पंत,डॉ मूल चन्द्र शुक्ल,डॉ दीपचंद्र पांडे,डॉ कृष्णा भारती, नन्दराम आर्य,सुभाष गोला,संतोष तिवारी,रमेश बिष्ट ,सुभाष जुयाल,सैयद सरदार हुसैन रिजवी जीतपाल कठैत,गिरीश मेंदोला मौजूद रहे