हेमराज जोशी का भारतीय सेना से सेवानिवृत होकर गांवपहुंचने पर ग्राम वासियों ने किया भव्य स्वागत
रामनगर धनपुर गोसाई पीरुमदारा स्थित कैप्टन हेमराज जोशी भारतीय सेना से सेवानिवृत होकर अपने गांव धनपुर गुसाई पहुंचे जहां उनका ग्राम वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया स्वागत करता मैं श्री महेश चंद्र जोशी , दिनेश चंद्र जोशी भगवती प्रसाद , पूरन जोशी ,शेखर जोशी विजय कुमार आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे