Breaking News

ये हार निर्मला की नहीं है, पढ़िये पूरी खबर…

By on June 3, 2022 0 179 Views

देहरादून: चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. धामी ने निर्मला गहतोड़ी को 55,025 बड़े मार्जिन से शिकस्त दी है दी है. कांग्रेस प्रत्याशी की हार महज एक हार नहीं बल्कि कांग्रेस की रणनीति और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की भी हार है. कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी मतदान के दिन ही इस बात को कह चुकीं थीं कि यह चुनाव कांग्रेस पार्टी ने नहीं बल्कि उन्होंने खुद ने लड़ा है. अब चंपावत के हालातों को देख कर के हर कोई यही बात कर रहा था.

उत्तराखंड में यह हार ना केवल निर्मला गहतोड़ी की हार है, बल्कि हरीश रावत, प्रीतम सिंह, करण माहरा सहित उन तमाम कांग्रेस के नेताओं की हार है, जो इस चुनाव में खानापूर्ति के लिए चंपावत में चुनावी प्रचार कर रहे थे. यह उस कांग्रेस की रणनीति की हार है, जो गुटबाजी में रह करके जनता को यह दिखाने की कोशिश कर रही थी कि चुनावों में हम सब एक हैं. यह हार एक महिला की हार नहीं बल्कि उन दिग्गज नेताओं की हार है, जिन्होंने पुष्कर सिंह धामी के आगे निर्मला गहतोड़ी को उम्मीदवार बनाकर पीछे हट गए.

कांग्रेस के उम्मीदवार के साथ अगर पार्टी के तमाम नेता संगठित होकर के चुनाव लड़ते तो शायद प्रत्याशी की इतनी बुरी हार नहीं होती. मुख्यमंत्री के सामने निर्मला ना केवल हारी हैं बल्कि उनकी जमानत भी जब्त हो गई है. पहले ही राउंड में निर्मला गहतोड़ी को सिर्फ 165 वोट मिले, जबकि सीएम धामी को 3,856 वोट मिले. दूसरे राउंड में यह साफ हो गया था कि पुष्कर सिंह धामी 40 हजार से अधिक वोटों से जीतेंगे और ऐसा ही हुआ.