
रामनगर में HIV संक्रमित खबर सही नहीं- डॉ विनोद कुमार टम्टा, सीएमएस रामनगर
रामनगर मे इन दिनों एक समाचार से हड़कंप मचा हुआ है… जिसमे कहा जा रहा है कि नशे की आदि एक युवती के सम्पर्क मे आने से 20 लोग एचआईवी पोज़टिव हो गए हैं डॉ विनोद कुमार टम्टा, सीएमएस ने इसे मात्र अफवाह करार दिया है… उन्होंने बताया कि यहाँ 14 अक्टूबर को इस तरह का एक मामला मिला है। लेकिन 20 लोग संक्रमित हो गए ऐसा कुछ भी नहीं है। ऐसा होता तो हमें पता होता।