Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • सीएम धामी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, निस्तारण के लिए अधिकारियों को किया निर्देशित

सीएम धामी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, निस्तारण के लिए अधिकारियों को किया निर्देशित

By on January 10, 2025 0 35 Views

खटीमा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम कैंप कार्यालय लोहिया हेड में आम जनता से मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के द्वारा स्थानीय लोगों की जन समस्याओं को सुना गया. साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के भी निर्देश दिए गए. मुख्यमंत्री से उधम सिंह नगर जनपद भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी समेत स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की. जिसके बाद सीएम धामी अपनी विधानसभा चंपावत के लिए रवाना हुए.

गौर हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को खटीमा दौरे पर पहुंचे. वहीं अपने प्रस्तावित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम मुख्यमंत्री ने नगरा तराई में अपने निजी आवास में किया. वहीं शुक्रवार को सीएम पुष्कर धामी ने सीएम कैंप कार्यालय लोहिया हेड में जनता से मुलाकात की. इस अवसर पर सीएम धामी से मिले, स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं को उनके समक्ष रखा. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग समस्या लेकर पहुंचे थे. जिस पर सीएम धामी ने जन समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

इस अवसर पर बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री धामी से शिष्टाचार भेंट की. वहीं आमजन से मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा चंपावत के दौरे के लिए रवाना हुए.इस अवसर पर दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू , जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, जिला महामंत्री सतीश गोयल, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी उत्तम सिंह, सी ओ आर डी मठपाल,दान सिंह राणा, राजेश राणा,सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.