
हिमालयन सस्टेनेबिलिटी चैंपियनशिप पुरस्कार समारोह
रामनगर, 9 फरवरी 2025– नेचर साइंस इनिशिएटिव द्वारा आयोजित और आइशर ग्रुप फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित हिमालयन सस्टेनेबिलिटी चैंपियनशिप पुरस्कार समारोह का सफल आयोजन रिनेसाँ कॉलेज ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, बसई, रामनगर में किया गया। इस कार्यक्रम में 17 स्कूलों ने भाग लिया, जिन्होंने अपने स्कूलों को 100% कचरा-मुक्त संस्थान बनाने की दिशा में किए गए सराहनीय प्रयासों को प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध पर्यावरणविद् परमजीत सिंह कक्कड़ और सामाजिक कार्यकर्ता अनीश लाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा पर्यावरण-हितैषी जीवनशैली (सस्टेनेबिलिटी) को अपनाने और नवाचार आधारित कचरा प्रबंधन के प्रयासों की प्रशंसा की। इस चैंपियनशिप के दौरान स्कूलों ने कई प्रभावशाली पहलें कीं। उन्होंने कचरा ऑडिट करके कूड़े के उत्पादन और प्रबंधन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। कई स्कूलों ने बेकार कागज और प्लास्टिक बैंक स्थापित किए, जिससे कचरे को अलग करने और पुनर्चक्रण (रिसाइक्लिंग) को बढ़ावा मिला। कुछ विद्यार्थियों ने ईको-ब्रिक्स तैयार कर प्लास्टिक कचरे का बेहतर उपयोग दिखाया, जबकि कुछ ने पेपर माशे से सुंदर और उपयोगी वस्तुएं बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।
इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण प्रसिद्ध कठपुतली कलाकार रामलाल जी और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत प्लास्टिक कचरे और सस्टेनेबिलिटी पर आधारित कठपुतली नाटक था। इस रोचक प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों को प्लास्टिक प्रदूषण की गंभीरता समझाई गई। इसके बाद एक कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने अपशिष्ट सामग्री से कठपुतलियां बनाना सीखा।
कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को सम्मानित किया गया। चैंपियनशिप में अंकुरम ग्लोबल अकादमी ढिकुली, शाइनिंग स्टार पीरुमदारा, पायनियर्स एकेडमी गढ़ीनेगी, रा. इं. कॉलेज ढेला, ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल पीरुमदारा और नानकमत्ता पब्लिक स्कूल विजेता रहे।
नेचर साइंस इनिशिएटिव द्वारा विकसित हिमालयन सस्टेनेबिलिटी चैंपियनशिप पाठ्यक्रम ने स्कूलों को कचरा-मुक्त (जीरो वेस्ट) लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एक व्यवस्थित ढांचा प्रदान किया। सभी स्कूलों ने प्रशंसनीय प्रयास किए, लेकिन कुछ ने अपेक्षाओं से आगे बढ़कर अभिनव और प्रेरणादायक कार्य किए, जो सतत विकास के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
संस्था प्रमुख डॉ रमन कुमार ने चैंपियनशिप के बारे में बताते हुए कहा “यह पहल पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के एकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो विद्यार्थियों और स्कूलों को एक स्वच्छ, हरित और सतत भविष्य की ओर प्रेरित करता है।”
इस आयोजन के दौरान नेचर साइंस इनिशिएटिव से डॉ सौम्या प्रसाद, अपूर्वा नेगी, रिद्धिमा करवा, मुकेश काण्डपाल, हर्षदीप सिंह, शाइनिंग स्टार के संस्थापक डी एस नेगी, प्रिंसिपल तुलसी सिंह, रा. इं. कॉलेज ढेला से नवेंदु मठपाल, रेनेसां कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक गुसाईं, व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।