Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • शादी की खुशियां मातम में बदली : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बारातियों से भरी जीप, दो की मौत

शादी की खुशियां मातम में बदली : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बारातियों से भरी जीप, दो की मौत

By on February 11, 2025 0 252 Views

चंपावत में सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. टनकपुर के उचोली गोठ में सोमवार को एक बारात खुशी-ख़ुशी लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत सेल पेडू गांव जा रही थी. बारात का यह खुशी का सफर दर्दनाक हादसे में बदल गया. बता दें बारातियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो बारातियों की मौत की खबर है. जबकि तीन की हालत गंभी बनी हुई है.

बता दें लोहाघाट ब्लॉक की चमदेवल सड़क पर बिल्दे धार के पास अचानक बोलेरो चालक विजय रावत ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. जिससे वाहन करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चालक समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू टीम ने घायल और मृतकों को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.

घायलों को एम्बुलेंस की मदद से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. मृतकों की पहचान आकाश सिंह महर (22 ) और मोहित सिंह महर (22) निवासी टनकपुर के रूप में हुई है.जबकि पवन महर (25), रोहन मेहर (22) निवासी टनकपुर और चालक विजय रावत (33) पुत्र निवासी चकरपुर की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद से दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है. हादसे के बाद गमगीन माहौल में शादी संपन्न कराई गई.