Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • सिंचाई विभाग सरकारी गूलों पर हो रहे अतिक्रमण से क्यों बना अंजन, आखिर शिकायत के बावजूद भी क्यों नहीं हो रही कार्यवाही, निर्माण कार्य जारी। पड़े पूरा मामला कहां का है।

सिंचाई विभाग सरकारी गूलों पर हो रहे अतिक्रमण से क्यों बना अंजन, आखिर शिकायत के बावजूद भी क्यों नहीं हो रही कार्यवाही, निर्माण कार्य जारी। पड़े पूरा मामला कहां का है।

By on April 9, 2025 0 336 Views

रामनगर। रामनगर के आदर्श कॉलोनी चिलकिया में सिंचाई विभाग की गूलों पर लोगो द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। सिंचाई विभाग गुलों पर अतिक्रमण होने की शिकायत के बावजूद इन गुलों पर हो रहे अतिक्रमण को रोक नहीं पा रहा है। मात्र नोटिस जारी कर अपना पल्ला झाड़ रहा है।
रामनगर के ग्राम चिलकिया आदर्श कॉलोनी में मकानों का काम लगातार चल रहा है। इस निर्माण कार्य के दौरान सिंचाई विभाग की गुलों को बंद कर उसके ऊपर निर्माण कार्य लगातार किया जा रहा है। इस की शिकायत सिंचाई विभाग को दी जाती रही है। लेकिन रामनगर में बैठे सरकारी तन्त्र की आंखे बंद हे वह मात्र नोटिस जारी कर अपना पल्ला झाड़ रहा है। वहीं अतिक्रमण कर मकान बना रहे उस व्यक्ति द्वारा लगातार मकान का कार्य किया जा रहा है।
आपको बता दे कि इन सरकारी गुलों का इस्तेमाल काश्तकार द्वारा बगीचों, व खेतों में पानी लगाने के लिए किया जाता रहा हैं। लेकिन इस बात को लेकर मौo रिजवान ने सिंचाई विभाग से शिकायत की थी। शिकायत पर सिंचाई विभाग द्वारा 18.03.2025 जांच की गई। जांच के दौरान मौके पर टीम के साथ जगत नारायण सिंह, एस डी ओ, आशीष कुमार शर्मा, जिलेदार, चंदनसिंह चंदेल, दामोदर पाण्डेय, प्रेमसिंह बिष्ट, विपिन दानी मौजूद रहे। टीम ने मौके पर जांच में गुलों पर अतिक्रमण पाया लेकिन सिंचाई विभाग ने मात्र नोटिक जारी कर इतिश्री कर दी, जब की उस कार्य को विभाग द्वारा रोका जाना था लेकिन निर्माण कार्य आज भी किया जा रहा हैं। ऐसा लगता है कि विभाग सरकारी गुलों को बचाने का प्रयास तक नहीं कर रहा है। मो0 रिजवान द्वारा 8.04.2025 को इसकी शिकायत सिंचाई खंड हल्द्वानी कार्यालय उच्च अधिकारी एम के खरे से की गई उन्होंने इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए रामनगर अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि वह इस पर कार्यवाही करते हुए इस निर्माण कार्य को जल्द रोके। अब देखना है कि इस मामले में अधिकारी जल्द कार्यवाही कर इस निर्माण को रोकते है या फिर सरकारी गूलों पर अतिक्रमण होने देते हैं।