Breaking News

दुल्हन लाखों रुपये के जेवर और नकदी लेकर हुई फरार।

By on September 23, 2021 0 424 Views

हरिद्वार। दुल्हन लाखों रुपये के जेवर और नकदी लेकर शादी के अगले दिन ही फरार हो गई। मुजफ्फरनगर से आये परिवार वालों ने ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत कर शादी करवाने वाली महिला को भी पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बुधवार को मुजफ्फरनगर निवासी एक परिवार ज्वालापुर पहुंचा। वहां परिजनों ने बताया कि बेटे की उम्र अधिक होने के कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। वह कुछ दिन पहले वह हरिद्वार आए थे। जहां उनकी मुलाकात ज्वालापुर बकरा मार्केट निवासी एक महिला से हुई थी। महिला ने एक महिला से रिश्ता कराने की बात चलाई। महिला पहले से ही तलाकशुदा थी। 13 सितंबर को एक महिला से उनके बेटे की शादी करा दी गई। अगले ही दिन महिला जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गयी। फिर परिजन हरिद्वार पहुंचे और शादी कराने वाली महिला को पकड़ लिया। और पुलिस के पास ले गए। महिला ने दुल्हन तक पकड़वाने का आश्वासन दिया है।