Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • भारत बंद को किसान संगठनों का समर्थन।

भारत बंद को किसान संगठनों का समर्थन।

By on September 27, 2021 0 210 Views

कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन) किसान बिल के विरोध और भारत बंद के समर्थन में कालाढूंगी में भारतीय किसान यूनियन व संयुक्त किसान मोर्चा ने अपना समर्थन देते हुए ट्रैक्टर रैली निकाली। चकुलवा रामलीला मैदान से कालाढूंगी तक पहुंची ट्रैक्टर रैली में किसानों द्वारा क्षेत्रीय लोगों को किसान बिल के नुकसान के बारे में बताते हुए जनता और व्यापारियों से समर्थन मांगा गया। यह रैली चकलुवा से देवलचौड़, चांदनीचौक, कुंवाडांठ होते हुए कालाढूंगी पहुंची।
कालाढूंगी में बाजार खुला देख किसानों ने कहा आज उनके समर्थन में दुकानें बंद कर लो वरना आने वाले दिनों में कारपोरेट घराने हमेशा के लिए तुम्हारी दुकानें बंद करा देंगे। यहां किसान आंदोलन के समर्थन में नारे बाजी करते हुए केंद्र सरकार से किसान बिलों को वापस लेने की मांग की गई।संयुक्त किसान मोर्चे के बलविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, लाल सिंह कम्बोज ने कहा केंद्र सरकार के किसान बिल जनविरोधी और किसान विरोधी हैं। सरकार किसानों का भला करना ही चाहती है तो इस कानून के साथ में एमएसपी को भी लागू कर दे।
कहा कि एमएसपी लागू करने से सरकार क्यों बच रही है। जबकि इससे किसान और जनता दोनों का भला हो सकता है।
किसानों का कहना था कि काले कानूनों को वापस लेने के लिए किसान आंदोलन को एक साल होने जा रहा है, मगर कारपोरेट घरानों को भारत की अर्थव्यवस्था सौंपने का मन बना चुकी केंद्र सरकार किसानों पर ध्यान नहीं दे रही है। इस दौरान बलविंदर सिंह, चरनजीत सिंह, आनंद पांडे, कुलवंत सिंह, रसपाल सिंह, हरजिंदर सिंह, लाल सिंह कम्बोज, गुरजीत वालिया, जाकिर हुसैन, प्रकाश बेलवाल, महेंद्र सिंह, रजनी जोशी, पंकज, पलविंदर सिंह, जगतार सिंह, हरेंद्र पाल सिंह, गुरुविंदर सिंह, राजेंद्र सिंह जोहल, गगनदीप, दयाल सिंह, भुवन कोहली, हरपाल, जग्गा, हरविंदर सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे।
फोटो। नुक्कड़ सभा करते किसान।