Breaking News
  • Home
  • ब्रेकिंग
  • तेज बारिश के साथ आई आंधी से नगर में भारी नुकसान

तेज बारिश के साथ आई आंधी से नगर में भारी नुकसान

By on July 3, 2021 0 487 Views

बड़ती गर्मी से लोगो को राहत तो मिली लेकिन तेज आंधी से सितारगंज में तबाही भी देखने को मिली । सितारगंज में तेज बारिश के साथ आई आंधी से दर्जनों घरों की छत उड़ गई। छतो के उड़ने से लोगो के घरो में रखा सामान बारिश में भीग गया। जिससे लोगो के भीगने के साथ ही भारी नुकसान हुआ हें। सूचना के बाद इस आंधी से हुई तबाही का निरक्षण करने पटवारी आनंद शर्मा पहुचे। पटवारी ने मौके पर निरिक्षण कर उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया।

इतना ही नहीं कई जगह पेड़,बिजली के पोल आदि गिरने से कई मार्ग बंद हो गए। नगर में बिजली ना होने से नगरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा कई मार्गो में गिरे पेड़ो को काटकर हटाया गया।