Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • चंपावत का रण तैयार, शुरू हुआ स्टार प्रचार, BJP, CONG के साथ सपा भी तैयार…

चंपावत का रण तैयार, शुरू हुआ स्टार प्रचार, BJP, CONG के साथ सपा भी तैयार…

By on May 22, 2022 0 170 Views

देहरादून: उत्तराखंड मे जैसे जैसे चंपावत उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे चुनावी प्रचार भी ज़ोर पकड़ने लगा है। उपचुनाव के रण मे एक तरफ जहां बीजेपी – कांग्रेस जीत के लिए हरसंभव प्रयास मे है वहीं दूसरी तरफ मैदान में भाजपा कांग्रेस के साथ सपा व एक निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है। यानि कुल 4 प्रत्याशी चंपावत उपचुनाव के रण मे डटे हैं । दूसरी तरफ चुनावी प्रचार के लिए बीजेपी कांग्रेस पहले ही स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर चुकी है। आपको बता दें की कांग्रेस स्टारप्रचारकों की सूची मे कांग्रेस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव से लेकर करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सहित कई दिग्गजों के नाम शामिल किए हैं तो वहीं बीजेपी ने उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चुनाव प्रचार गरमाने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर के अलावा प्रदेश पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद तेजस्वी सूर्या, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद तीरथ सिंह रावत, अजय टम्टा व अनिल बलूनी, नरेश बंसल, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के नाम शामिल किए हैं। वहीं सपा भी पीछे नहीं है बीजेपी कांग्रेस को टक्कर देने के लिए सपा ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है जिसमे मुलायम सिंह यादव से लेकर अखिलेश यादव तक के नाम सम्मालित हैं।

स्टारप्रचारकों की सूची जारी होने के बाद एक तरफ जहां बीजेपी के दिग्गजों ने डेरा डाला हुआ है वहीं दूसरी तरफ माना ये जा रह है की 23 मई को राहुल गांधी कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहटोडी के लिए चुनावी सभा को संबोधित करने आ सकते हैं वहीं कांग्रेस से हरीश रावत 22 मई से चंपावत मे डेरा डालेंगे और अपने प्रत्याशी के पक्ष मे वोट मांगेगे। एक तरफ जहां बीजेपी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है वहीं कांग्रेस भी लगातार जीत का दावा कर रही है और राहुल गांधी के आगमन से ये मान रही है की कांग्रेस के वोट मे इजाफा होगा। वहीं बीजेपी ये दावा कर रही है की कांग्रेस पार्टी चंपावत मे उपचुनाव लड़कर सिर्फ औपचारिकता पूरी कर रही है कांग्रेस का हारना निश्चित है क्योंकि सीएम धामी के लिए सिर्फ बीजेपी के ही नहीं कांग्रेस के विधायक भी सीट छोड़ने के लिए तैयार थे । बीजेपी का मानना है की राहुल गांधी के चंपावत मे आने से बीजेपी को 2 – 4 हजार वोट फालतू ही मिलेंगे। वहीसपा ने भी स्तरप्रचारकों का बिगुल फूँक दिया है सपा का कहना है सपा प्रत्याशी मनोज कुमार उर्फ ललित मोहन भट्ट के लिए ज़ोर शोर से प्रचार प्रसार जारी है और अब वरिष्ठ नेताओं के आने की तैयारी है।

आपको बता दें चंपावत सीट पर उपचुनाव 31 मई और तीन जून को मतगणना होगी। अब देखने वाली बात ये होगी की बीजेपी से पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी और सपा से मनोज कुमार उर्फ ललित मोहन भट्ट के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी मे से कौन चंपावत का सरदार चुना जाएगा और कांग्रेस, बीजेपी और सपा के स्टारप्रचारक जनता को कितना साध पते हैं। वैसे तो बीजेपी का दावा है की चंपावत चुनाव का रण बीजेपी ही फतेह करेगी लेकिन कांग्रेस लगातार ये कहती आई है की विपक्ष को कमजोर नहीं समझना चाहिए।

चंपावत उपचुनाव मे ये प्रत्याशी मैदान मे

भाजपा: पुष्कर सिंह धामी

कांग्रेस: निर्मला गहतोड़ी

सपा: मनोज भट्ट उर्फ एलएम भट्ट

निर्दलीय: हिमांशु गड़कोटी