Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • कॉलोनी में आकर पी रहे थे शराब, महिलाओं ने चप्पलों से पीटकर कर दी हालत खराब, देखें VIRAL VIDEO

कॉलोनी में आकर पी रहे थे शराब, महिलाओं ने चप्पलों से पीटकर कर दी हालत खराब, देखें VIRAL VIDEO

By on July 25, 2023 0 261 Views

इंदौर: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में जमकर हंगामा देखने को मिला. यहां के कुशवाह नगर का एक वीडियो सोमवार को वायरल हुआ, जिसमें रविवार देर रात शराबी द्वारा इलाके में शराब पिए जाने का महिलाएं विरोध कर रहीं थी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाए इतनी उग्र हो गईं कि पहले तो उन्होंने चप्पल से शराब पीने वालों को पीटा और उसके बाद लाठियां भी बरसाईं ।

दरअसल, मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है, जहां क्षेत्र के कुशवाह नगर में कुछ महिलाएं मारपीट करती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं पुलिस को जो जानकारी मिली उसमें यह सामने आया कि लंबे समय से इलाके में आए दिन ऑटो चालक या ट्रक चालक आ जाते हैं और वहीं की देसी कलाली के बाहर बैठ कर शराब पीते हैं, जिससे आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

चप्पलों से पीटा गया

लगातार विरोध करने के बाद भी नशेड़ी इलाके में बैठकर ही शराब पीते हैं. रविवार देर रात भी कुछ ऐसा ही घटनाक्रम हुआ था यहां पर कुछ शराबी जब शराब पी रहे थे तो महिलाएं वहां लाठी लेकर पहुंच गईं और उन्हें चप्पलों से भी पीटा गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शराब दुकानदारों को यह सख्त हिदायत दी है.

ऑटो चालक आकर पीते हैं शराब

आपको बता दें कि प्रदेश में शासन के निर्देश पर जहां सभी अहाते बंद हो चुके हैं, इसलिए अब शराबियों ने सड़क पर ही शराब पीना शुरू कर दिया है. सार्वजनिक जगहों पर शराब पीना सीधे तौर पर अपराध की श्रेणी में आता है. वहीं ऑटो चालक और अन्य शराबियों की पुलिस तलाश कर रही है और उन पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने का मामला दर्ज किया जाएगा.