Breaking News

अवैध खनन ले जा रहे तीन वाहन वन विभाग ने पकड़ किए सीज।

By on December 19, 2021 0 216 Views

रामनगर।अवैध खनन मे तीन वाहन वन विभाग ने पकड़ें है।तराई पश्चिम वन प्रभाग के डीएफओ बलवन्त सिंह शाही ने बताया कि तराई पश्चिम वन प्रभाग के गुलजारपुर क्षेत्र में बाबा घाट से एक ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन कर लाते हुए पकड़ा और काशीपुर बाजपुर हाईवे पर दो 22 टायरा वाहन अवैध खनन में पकड़े उन्होंने बताया कि तीनों वाहनों को सीज कर दिया है