
‘मिचौंग’ तूफान : चेन्नई में भयंकर बारिश से सैंकड़ों ट्रेनें और फ्लाइट्स हुईं कैंसिल, सड़क पर घूम रहे मगरमच्छ ! देखें Video
चेन्नई: आंध्र प्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक ‘मिचौंग’ तूफान का कहर जारी है। बंगाल की खाड़ी से 1 दिसंबर को उठा चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से चेन्नई में 8 लोगों की मौत हो गई है। चेन्नई में सोमवार से लगातार भयंकर बारिश जारी है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। मिचौंग की वजह से हैदराबाद से देश के दक्षिणी हिस्सों में ट्रेनों और फ्लाइट्स दोनों में यात्रियों की आवाजाही बाधित हो गई। खराब मौसम की वजह से कई ट्रेनें और फ्लाइट्स रद्द होने के बाद सोमवार को सैकड़ों यात्री हैदराबाद एयरपोर्ट और शहर भर के रेलवे स्टेशनों पर घंटों तक फंसे रहे।
हैदराबाद-तांबरम चारमीनार एक्सप्रेस, लिंगमपल्ली-तिरुपति नारायणाद्री एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-गुदुर सिम्हापुरी एक्सप्रेस और सिकंदराबाद-त्रिवेंद्रम सबरी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें रद्द कर दी गईं। हैदराबाद से चेन्नई, राजमुंदरी, भुवनेश्वर और तिरूपति जैसे शहरों के लिए घरेलू फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं, जबकि कुछ को डायवर्ट किया गया है। इससे सैकड़ों हवाई यात्रियों को फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा। एक यूजर्स ने ने लिखा, “इंडिगो की फ्लाइट जो हैदराबाद से मुंबई के लिए प्रस्थान करने वाली थी, उसमें देरी हो गई है। यात्री दोपहर 12.30 बजे से एयपोर्ट पर फंसे हुए हैं। एयरलाइन की ओर से कोई जलपान, आवास उपलब्ध नहीं कराया गया। बोर्डिंग में भी देरी हुई।”
जलजमाव के कारण चेन्नई एयरपोर्ट को बंद
भारी बारिश और बाढ़ के कारण चेन्नई एयरपोर्ट बंद होने के कारण पुणे में 12 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे कई लोगों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुईं। पुणे रेल मंडल के अधिकारियों ने भी कुछ ट्रेनों के बाधित होने की सूचना दी है। पुणे एयरपोर्ट के अधिकारी एयरलाइंस से अधिक जानकारी मांग रहे हैं। अब तक छह प्रस्थान करने वाली और छह आने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जो सभी इंडिगो की हैं। चक्रवात मिचौंग के कारण भारी जलजमाव के कारण चेन्नई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।चक्रवात मिचौंग के तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश तटों से टकराने की आशंका के कारण रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्राधिकार में 17 लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
रद्द की गई ट्रेनें-
- दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरु स्पेशल (03251/03252)
- दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल (06509/06510)
- दानापुर-बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस (12295/12296)
- गया-चेन्नई एक्सप्रेस (12389/12390)
- धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस (13351/13352)
- मुजफ्फरपुर-एसएमवीबी बेंगलुरु एक्सप्रेस (15227/15228)
- एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस (22643/22644)
- एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस (22669/22670)
चैन्नई में साइक्लोन मिचौंग से आई बाढ़ के बीच सड़क पर घूमते एक मगरमच्छ का वीडियो वायरल हो रहा है। यह मगरमच्छ चैन्नई के पास स्थित पेरुंगलाथुर में सड़क पार करते दिखाई दिया। सड़क पर पानी में तैरते मगरमच्छ का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ झाड़ियों में गायब होने से पहले किनारे पर रेंग रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद तमिलनाडु की पर्यावरण और जलवायु विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुप्रिया साहु ने कहा कि शहर के कई जल निकायों में कुछ मगरमच्छ हैं जो बारिश के कारण बाहर आ गए हैं। इन्हें अगर छेड़ा जाता है तो यह खतरनाक हो सकते हैं। वरना कोई दिक्कत नहीं है।मामले में वंडालूर स्थित जूलाॅजिकल पार्क के सहायक निदेशक मणिकंद प्रभु ने कहा कि भारी बारिश के कारण मगरमच्छ झील से बाहर आ गया था। फिलहाल रेंज के अधिकारी सतर्क हो गए हैं और उस पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
मगरमच्छ की लोकशन पता करने में जुटी वन विभाग की टीम
प्रभु ने आगे कहा कि भारी बारिश के कारण मगरमच्छ की वास्तविक लोकेशन पता नहीं चल पाई है। लेकिन फिलहाल वह जगह पर मौजूद नहीं है जहां वह दिखा था। बता दें साइक्लोन मिचैंग के कारण चैन्नई में भारी बारिश हुई। जिसके बाद रिहायशी समेत कई इलाकों में पानी भर गया है।
चैन्नई समेत 5 जिलों में सरकार ने 4 दिन का पब्लिक हाॅलीडे घोषित किया है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालय बंद कर दिये गये हैं। उड़ानें रोक दी गई है। सेना और एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ वाले इलाके से लोगों को निकालने में जुटी है। वहीं आईएमडी के अनुसार साइक्लोन मिचौंग के मंगलवार दोपहर तक आंध्रप्रदेश के तट तक पहुंचने की उम्मीद है।