
देहरादून का ‘राष्ट्रपति आशियाना’ खोलेगा रोजगार का ‘द्वार’, राज्य सरकार का है ये प्लान
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित राष्ट्रपति भवन यानी आशियाना को आम जनता के लिए जल्द ही खोल दिया जाएगा. खास बात ये है कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन अब इस आशियाने के जरिए लोगों की आर्थिकी को मजबूत करने का भी प्लान बना रहा है. इस प्लान से यहां पर पर्यटकों की भीड़ तो बढ़ेगी ही साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. वहीं, मसूरी घूमने आने वाले पर्यटक भी इस आशियाने का दीदार करते जाएंगे.
देहरादून को मिलने जा रहा है एक और टूरिस्ट प्वाइंट: अब तक देहरादून या मसूरी आने वाले लोग गुच्चुपानी, बुद्धा टेंपल, सहस्त्रधारा, देहरादून जू या फिर एफआरआई समेत अन्य स्थल घूमते थे, लेकिन अब पर्यटक राष्ट्रपति आशियाना का भी दीदार कर सकेंगे. इसके साथ ही वर्ल्ड क्लास का पार्क और अन्य आकर्षक चीजों के दीदार भी होंगे. यहां लोगों को राष्ट्रपति भवन के अलावा आगंतुक सुविधा केंद्र, घुड़सवारी, एम्फीथिएटर, कला प्रदर्शन, कैफेटेरिया, स्मारिका स्टोर समेत अन्य चीजें देखने को मिलेगा.
दरअसल, राजपुर रोड स्थित ऐतिहासिक ‘राष्ट्रपति आशियाना’ परिसर की 132 एकड़ भूमि में अत्याधुनिक पार्क बनाया जा रहा है. जो आगामी 2026 तक तैयार कर लिया जाएगा. इस पार्क की आधारशिला आगामी 20 जून 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रखेंगी. इसके साथ ही इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं, इस मल्टी थीम पब्लिक पार्क को लेकर जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति सचिवालय की मुहर लग चुकी है. जिसके तहत राष्ट्रपति आशियाना और उपवन वाटिका आम जनमानस के लिए खोला जाना प्रस्तावित है.
आशियाने से मिलेगा रोजगार
देहरादून में ‘राष्ट्रपति आशियाने’ को जनता के लिए खोलने के लिए राष्ट्रपति सचिवालय से आए अधिकारियों ने भी इस दिशा में सहमति के साथ सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली है. आशियाने को खोलने के साथ ही प्रशासन स्थानीय लोगों को रोजगार देने पर भी विचार कर रहा है. देहरादून डीएम सविन बंसल की मानें तो पर्यटकों को लाने और ले जाने की सुविधा, खाने-पीने की सुविधा आदि को लेकर काम किया जा रहा है.
इसके लिए आसपास के होटल, रेस्टोरेंट संचालकों, ई रिक्शा संगठन के साथ अन्य सभी स्टेक होल्डरों से बातचीत की जा रही है. प्रयास किया जा रहा है कि देहरादून के बीचों बीच एक ऐसा स्थान तैयार हो, जिसको देखकर यहां आने वाला पर्यटक का मन प्रसन्न हो जाए. लोगों की भीड़ मसूरी की तरह यहां के पार्क और अन्य सुविधाओं को देखने पहुंचे. बच्चे हों या बड़े, हर वर्ग के लोगों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के इंतजामात किए जा रहे हैं.
क्या कहते हैं स्थानीय रोजगार से जुड़े लोग?
उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के अध्यक्ष सुंदर पंवार का कहना है कि पब्लिक के लिए राष्ट्रपति आशियाना खोला जाना प्रस्तावित है, जिसका महासंघ स्वागत करता है. जनता के लिए पार्क खुलने से इसका सीधा लाभ उत्तराखंड के टैक्सी, ऑटो, बस, ई रिक्शा संचालकों को मिलेगा. राष्ट्रपति आशियाना खुलने के बाद इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को अलग से साइड सीन का प्वाइंट मिलने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि यहां आने वाला टूरिस्ट सबसे पहले रेलवे स्टेशन, जौलीग्रांट एयरपोर्ट या फिर आईएसबीटी पर उतरता है. उसके बाद आमतौर पर ज्यादातर पर्यटक राजपुर रोड से होते हुए मसूरी की ओर जाते हैं. राजपुर रोड से आते-जाते समय मेन प्वाइंट पर स्थित राष्ट्रपति आशियाना पर्यटकों को लुभाएगा तो स्वाभाविक है कि मसूरी से आने वाले पर्यटकों के लिए यह डेस्टिनेशन अट्रैक्टिव प्वाइंट कहलाएगा.
आम जनता दे सकती है अपने सुझाव
इधर, राष्ट्रपति आशियाना और उपवन वाटिका को विकसित करने की दिशा में काम किया जा रहा है. इसके साथ ही आम जनता के लिए भ्रमण विहार खोलने के लिए देहरादून डीएम लगातार इसकी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. खास बात ये है यहां का पार्क लंदन हाइड पार्क की तर्ज पर डिजाइन किया जाएगा.
डीएम सविन बंसल के मुताबिक, पार्क उत्तराखंड की जनता के लिए एक ऐतिहासिक परियोजना है. जिसमें तमाम तरह की उच्च गुणवत्ता वाली सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इसके लिए आमजन से सुझाव भी लिया जा रहा है. ताकि इसे और बेहतर बनाया जा सके. इसके लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर एक सार्वजनिक फीडबैक फॉर्म उपलब्ध कराया गया है. इस फॉर्म को भरकर जनता पार्क निर्माण के लिए अपने सुझाव दे सकती है. इस लिंक https://rb.nic.in/ashiana पर क्लिक 6 अप्रैल तक फॉर्म भर सकते हैं.