Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो दोस्त संग कर दिया बीवी का सौदा, विरोध करने पर दिया तीन तलाक

दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो दोस्त संग कर दिया बीवी का सौदा, विरोध करने पर दिया तीन तलाक

By on September 25, 2022 0 131 Views

बरेली : तीन तलाक कानून बनने के बाद भी महिलाओं का तीन तलाक देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं हो रहा है. जहां महिलाओं पर लगातार दहेज के कारण अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है.जहां पर दहेज में पैसों की मांग पूरी ना होने पर महिला के पति ने महिला के साथ मारपीट की है. इसके साथ ही अपने ही दोस्त के साथ महिला का सौदा कर दिया. ऐसे में जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी और मारपीट कर घर से निकाल दिया. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. दरअसल, उसके कुछ दिनों बाद ही आरोपी पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया था, जिससे परेशान होकर महिला ने पुलिस से शिकायत कर पति और ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. ऐसे में पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें कि, महिला का 2014 में निकाह हुआ था. जहां निकाह के कुछ दिन बाद ही दहेज में कम पैसे मिलने को लेकर ससुरालियों ने ताना देना शुरू कर दिया था.

जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बरेली के किला क्षेत्र की रहने वाली महिला ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसका निकाह साल 2014 में फतेहगंज पश्चिमी के गांव धतिया के रहने वाले एक युवक के साथ निकाह हुआ था. जहां निकाह के कुछ समय तो पति और पत्नी के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चला. उसके कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने निकाह में कम पैसा मिलने के ताना देकर पति और ससुरालियों ने महिला के साथ अत्याचार करना शुरू कर दिया है. वहीं, ताने देने शुरू कर दिए. इसके बाद महिला अपने मायके में जाकर रहने लगी.

पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR की दर्ज

वहीं, आरोपी ने कुछ रिश्तेदारों को बुलाकर समझौता करने की बात कह कर फिर से ससुराल बुला लिया,जिसके बाद रात में शराब पीकर अपनी पत्नी का सौदा अपने दोस्त के साथ ही कर दिया. साथ ही पत्नी से दोस्त के साथ संबंध बनाने की बात कहने लगा. ऐसे में जब इस बात का पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया. फिर पत्नी को तलाक दे दिया. पत्नी ने परेशान होकर पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज अत्याचार का मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.