नेकी की दीवार एक पहल
कालाढूंगी। क्षेत्र में कालाढूंगी के युवाओं द्वारा नेकी की दीवार की पहल की गई है।समाज सेवी व संघर्ष वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मयंक गुप्ता ने एक नेकी की दीवार की पहल की है जिसमे अगर आपके घर में कुछ ऐसे कपड़े हैं जो कि छोटे हो चुके हैं या आप उन्हें पहन नहीं रहे तो वह कपड़े आप इस पहल के तहत हमें दे सकते हैं जो कि किसी गरीब जरूरतमंद के काम आ सके इस ठंड में और उसकी एक छोटी सी खुशी का हम कारण बन सकते हैं ।वही मयंक ने कालाढूंगी की समस्त जनता से निवेदन करते हुए अपील कि इस पहल में हम सब मिलकर साथ में इसको करें और पुन के भागीदार बने वही उन्होंने बताया इस पहल का शुभारंभ शनिवार 6 जनवरी 10:00 बजे किया जाएगा।