
धूम धाम से मना राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का वार्षिक उत्सव। विधायक भगत रहे मुख्य अतिथि।
कालाढूंगी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि अगर कुछ नाम कमाना है तो अपने गुरु, माता-पिता और अपने बड़ों का आदर करते रहिए। यहां आयोजित चौथे वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक व रंगारंग तथा देशभक्ति गीत व कव्वाली आदि कार्यक्रमों की धूम रही। इससे पहले मुख्य अतिथि विधायक भगत, प्रधानाचार्या बसंती अधिकारी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्या अधिकारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। पीटीए अध्यक्ष वकील अहमद ने मांग पत्र पढ़कर सुनाया तो शिक्षिका शोभा रानी ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। विधायक भगत ने बच्चों को अनुशासन में रहकर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि मेहनत कभी बेकार नही जाती, इसलिए मेहनत करते रहिए। इसी के साथ कॉलेज में अच्छी पढ़ाई करने तथा क्रीड़ा व एनएसएस के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीटीए अध्यक्ष वकील अहमद व संचालन शिक्षिका हेमा प्रोहित ने किया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र दिगारी, प्रदेश सदस्य गोपाल बुधलाकोटी, विधायक प्रतिनिधि भगवान तिवारी, विनोद बुधलाकोटी, भगवान कुमटिया, जसविंदर सिंह, राजेंद्र जलाल, सुच्चा सिंह, हरीश मेहरा, मेहमूद हसन बंजारा, भगवंत अधिकारी, मो, दानिश, मुमताज, पूर्व शिक्षक बीपी यादव, राजेश्वरी पाठक सहित शिक्षिका उमा आर्या, हिमानी, हेमा पाठक, हीरा मर्तोलिया, नीलम कफलटिया, कविता तिवारी, चंद्रा जोशी, नीरू पांडे, विमला पंत, आशा जोशी, वंदना चौहान, हेमा रानी, नीमा बनकोटी, मनोज भट्ट, नंदू आदि शिक्षक उपस्थित थे।
विधायक ने हॉल के लिए दिए 10 लाख।
कालाढूंगी। प्रधानाचार्या अधिकारी ने विधायक भगत से इंटर में कुछ विषय स्वीकृत कराने एवं एक हॉल बनाए जाने की मांग की। जिस पर विधायक भगत ने हॉल के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए, विषयों का मामला शिक्षा मंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।