- Home
- उत्तराखण्ड
- बैलपड़ाव के करकट नाले में बन रहे पुल में अवैध रुप से उपखनिज ला रहे डंपर जेसीबी को किया सीज।

बैलपड़ाव के करकट नाले में बन रहे पुल में अवैध रुप से उपखनिज ला रहे डंपर जेसीबी को किया सीज।
रामनगर के बैलपड़ाव के करकट नाले में बन रहे पुल में अवैध रुप से खनन लाया जा रहा है। जिसमे वही के उपखनिज का इस्तेमाल आरक्षित वन से किया जा रहा है। रविवार को डीएफओ वहां से गुजर रहे थे। की जेसीबी से वहां अवैध खनन किया जा रहा था। जिसके बाद उन्होंने वहां से खनन कर ला रहे डंपर और खनन कर रही जेसीबी को सीज कर दिया है।