Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • बैलपड़ाव के करकट नाले में बन रहे पुल में अवैध रुप से उपखनिज ला रहे डंपर जेसीबी को किया सीज।

बैलपड़ाव के करकट नाले में बन रहे पुल में अवैध रुप से उपखनिज ला रहे डंपर जेसीबी को किया सीज।

By on September 12, 2021 0 357 Views

रामनगर के बैलपड़ाव के करकट नाले में बन रहे पुल में अवैध रुप से खनन लाया जा रहा है। जिसमे वही के उपखनिज का इस्तेमाल आरक्षित वन से किया जा रहा है। रविवार को डीएफओ वहां से गुजर रहे थे। की जेसीबी से वहां अवैध खनन किया जा रहा था। जिसके बाद उन्होंने वहां से खनन कर ला रहे डंपर और खनन कर रही जेसीबी को सीज कर दिया है।