Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • गोलापुल को 06 नवम्बर से हल्के वाहनों के लिए एक तरफा खोला जायेगा।

गोलापुल को 06 नवम्बर से हल्के वाहनों के लिए एक तरफा खोला जायेगा।

By on November 5, 2021 0 348 Views

हल्द्वानी। आपदा क्षतिग्रस्त गौलापुल को 06 नवम्बर शनिवार से हल्के वाहनों के लिए एक तरफा खोल दिया जायेगा।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने बताया कि मा. मुख्यमंत्री ,केन्द्रीय मंत्री एवं कैबिनेट मंत्रीयों के बार-बार निरीक्षण एवं त्वरित कार्यवाही एवं निर्णय से गौलापुल में त्वरित कार्य कर शनिवार से हल्के वाहनों के लिए एकतरफा खोल दिया जायेगा। उन्होने बताया कि अगले 24 घंटों के बाद भारी वाहनों के लिए भी खोल दिया जायेगा। उन्होने कहा कि एनएचएआई ने त्वरित कार्य किया है आयुक्त व जिला प्रशासन गौलापुल पर यातायात सुचारू कराने के कार्यो पर पैनी नजर रखे हुये है।